मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना | Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना: बेटियों का संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वावलंबन

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( MKUY ) | Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar

राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के संरक्षण-स्वास्थ्य-शिक्षा-स्वावलंबन पर आधारित “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लागू की गयी है। इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, कन्याओं के जन्म, निबंधन एवं सम्पूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करना, लिंग अनुपात में वृद्धि लाना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल-विवाह पर अंकुश लगाना तथा कुल प्रजनन दर में कमी लाना है।

यह योजना बालिकाओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने, सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने का अवसर प्रदान करने तथा परिवार एवं समाज में उनके आर्थिक योगदान को बढ़ाने में भी सहायक होगी यह योजना राज्य के सभी कन्याओं को जन्म से लेकर स्नातक होने के लिए होगी। इस योजना का लाभ परिवार के दो कन्या संतानों तक सीमित रहेगा।

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना

कन्या शिशु के जन्म पर माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में ₹2000 (दो हजार रूपये) की राशि का सीधा हस्तांतरण। इसका लाभ संस्थागत प्रसव की स्थिति में सरकारी अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना के साथ साथ आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है अथवा आंगनवाड़ी केन्द्र एवं आर.टी.पी. एस. काउन्टरों पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

कन्या शिशु की आयु एक वर्ष पूरे होने और आधार पंजीकरण कराये जाने पर माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में ₹1000 (एक हजार रूपये) की राशि का सीधा हस्तांतरण। योजना के इस चरण के लाभ हेतू आंगनबाड़ी केंद्र अथवा आर.टी.पी.एस. काउन्टरों से संपर्क करें।

सम्पूर्ण टीकाकरण योजना

कन्या की आयु 2 वर्ष पूरा होने और सम्पूर्ण टीकाकरण कराने के उपरांत माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में ₹2000 (दो हजार रूपये) की राशि का सीधा हस्तांतरण । योजना के इस चरण के लाभ हेतू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/उपकेंद्र से संपर्क करें।

मुख्यमंत्री पोशाक योजना (बालिकाओं के लिए)

सरकारी विद्यालयों की पहली एवं दूसरी कक्षा में नियमित रूप से पढ़ने वाली बालिकाओं को विद्यालय पोशाक के लिए लाभार्थी/माता/पिता/ अभिभावक के बैंक खाते में प्रति वर्ष ₹600 (छ: सौ रूपये) तथा तीसरी से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए ₹700 (सात सौ रूपये) की राशि का सीधा हस्तांतरण । योजना के इस चरण के लाभ हेतू अपने विद्यालय से संपर्क करें।

मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना

सरकारी विद्यालय की छठी से आठवीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ने वाली बालिकाओं को विद्यालय पोशाक के लिए लाभार्थी/माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में प्रति वर्ष ₹1000 (एक हजार रूपये) की राशि का सीधा हस्तांतरण । योजना के इस चरण के लाभ हेतू अपने विद्यालय से संपर्क करें।

बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना

सरकारी विद्यालयों की नौवीं से बारहवीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ने वाली बालिकाओं को विद्यालय पोशाक के लिए लाभार्थी/माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में प्रति वर्ष ₹1500 (एक हजार पाँच सौ रूपये) की राशि का सीधा हस्तांतरण । योजना के इस चरण के लाभ हेतू अपने विद्यालय से संपर्क करें।

मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम

सरकारी विद्यालयों की सातवीं से बारहवीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ने वाली बालिकाओं को सैनिटरी नैपकीन का प्रयोग करने के लिए लाभार्थी/माता/ पिता/अभिभावक के बैंक खाते में प्रति वर्ष ₹300 (तीन सौ रूपये) की राशि का सीधा हस्तांतरण। योजना के इस चरण के लाभ हेतू अपने विद्यालय से संपर्क करें।

मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडियट) प्रोत्साहन योजना

बिहार इंटरमीडियट परीक्षा परिषद् / बिहार मदरसा बोर्ड/बिहार संस्कृत शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित की जाने वाली इंटरमीडियट या समकक्ष (वार्षिक) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सभी अविवाहित बालिकाओं को लाभार्थी/माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में ₹10,000 (दस हजार रूपये) की राशि का सीधा हस्तांतरण। योजना के इस चरण के लाभ हेतू अपने विद्यालय से संपर्क करें।

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजनाः

बिहार में स्थापित विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की जाने वाली स्नातक (वार्षिक) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सभी बालिकाओं को लाभार्थी/ माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में ₹25,000 (पच्चीस हजार रूपये) की राशि का सीधा हस्तांतरण। योजना के इस चरण के लाभ हेतू अपने महाविद्यालय से संपर्क करें।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना | Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना | Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे मे ज्यादा लेने के लिए बिहार सरकार कि वेबसाइट को देखें
http://www.wdcbihar.org.in/Default.aspx
http://edudbt.bih.nic.in/

ये भी देखें:
लीची की खेती
गेहूं की खेती कैसे करें
कैसे करें पपीता की खेती
मूंगफली की खेती कैसे करे
सहजन की खेती कैसे करे
मशरूम की खेती कैसे करें
कैसे करें नींबू की खेती | लेमन व लाइम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top