जननी एवं बाल सुरक्षा योजना बिहार

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में वांछित कमी लाने हेतु संस्थागत प्रसव को बढावा देने के लिए प्रोत्साहन राषि का प्रावधान जननी एवं बाल सुरक्षा योजना में किया गया है ।

जननी एवं बाल सुरक्षा योजना
जननी एवं बाल सुरक्षा योजना

जननी एवं बाल सुरक्षा योजना बिहार

यह योजना को बिहार में जुलाई , 2006 से प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव के लिए गर्भवती माताओं एवं आषा कार्यकर्त्ता को निम्नलिखितानुसार प्रोत्साहन राषि देय हैः-

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शहरी क्षेत्रों के लिए
लाभार्थी (गर्भवती) (आशा /आंगनवाडी महिला) लाभार्थी(गर्भवती सेविका) (आशा /आंगनवाडी सेविका)
गर्भवती महिला का रजिस्ट्रेशन  100/-  100/-
प्रसव पूर्व जाँच 1,2, एवं 3 300/- 100/- 300/- 50/-
टी.टी.1 एवं 2 100/- 100/- 100/-  50/-
बी.सी.जी. टीकाकरण 100/-  50/-
संस्थागत प्रसव कराने पर मिलने वाली राशि 700/- 300/-
वाहन की व्यवस्था एएनएम / आशा /आंगनवाडी अथवा गर्भवती
महिला
200/-

जननी एवं बाल सुरक्षा योजना के अंतरगर्त संस्थागत प्रसव पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राषि

ग्रामीण क्षेत्रों में 1400/-प्रत्येक गर्भवती महिला को व आशा को 400/-रूपये एवं वाहन की व्यवस्था कराने पर 200/- रूपये अतिरिक्त राषि तथा षहरी क्षेत्र के महिला लाभार्थी को 1000/- रूपये व आशा/आंगनवाड़ी सेविका को 200/- रूपये की राषि देय है।

समग्र गव्य विकास योजना बिहार

ये भी देखें:
लीची की खेती
गेहूं की खेती कैसे करें
कैसे करें पपीता की खेती
मूंगफली की खेती कैसे करे
सहजन की खेती कैसे करे
मशरूम की खेती कैसे करें
कैसे करें नींबू की खेती | लेमन व लाइम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top