जलाल आगा

जलाल आगा को लोग फिल्म शोले के गीत ” महबूबा महबूबा ” से जानते हैं । इस गीत पर उनका हेलेन के साथ किया गया डांस बहुत हिट हुआ था । बहुत कम लोगों को पता होगा कि जलाल आगा ने अपना कैरियर बाल कलाकार के रुप में शुरू किया था । के आसिफ साहब मगलु- ए – आजम बना रहे थे ।

जलाल आगा
जलाल आगा

इस फिल्म में सलीम के बचपन का किरदार निभाने के लिए एक बाल कलाकार की जरुरत थी । बाल कलाकार ढूंढने की जिम्मेदारी दिलीप कुमार को सौंपी गयी । उन दिनों दिलीप कुमार मुगल-ए-आजम में जवान सलीम का किरदार निभाने वाले थे । दिलीप कुमार पहुंचे उन दिनों के काॅमेडी के सुपर स्टार आगा के घर । उन्होंने आगा से उनके छोटे बेटे के बावत बात की । आगा ने स्पष्ट तौर पर तत्क्षण हीं मना कर दिया । आगा चाहते थे कि सबसे पहले उनके बेटे की पढ़ाई निर्विघ्न पूरी हो । उसके बाद बड़ा होकर वह जिस लाइन में जाना चाहे जाए । दिलीप कुमार भी जिद्दी थे । वे बिना बताए आगा के बेटे को मुगल-ए-आजम के सेट पर लेकर चले गये । सेट पर आगा भी थे । उनको इस बात की जानकरी न हो , इसलिए आगा साहब को बहाने से सेट से दूर रखा गया । तीन दिन शूटिंग चली थी ।

कहीं बहुत बाद में जाकर आगा साहब को पता चला । अब आगा साहब के बेटे की भी डिमांड होने लगी थी।बाप का नाम आगा तो बेटे का नाम जलाल आगा । बाप बेटे की जोड़ी हिट हो गयी । बाप बेटे की जोड़ी का एक डायलाॅग उन दिनों बहुत हिट हुआ था ।

आगा – मैं तेरा कौन ?

जलाल आगा – डैडी ।

आगा – तू मेरा कौन ?

जलाल आगा – बाप ।

इस डायलाॅग में हंसने हंसाने जैसा कुछ खास नहीं था , पर पिता पुत्र का बोलने का लहजा और डायलाॅग डिलीवरी की सही टाइमिंग लोगों को हंसने पर मजबूर करती थी ।

बड़े होकर जलाल आगा ने पुणे से अभिनय में डिप्लोमा लिया । पास आऊट होने के बाद साथियों को पता चला कि जलाल आगा मशहूर काॅमेडियन आगा के बेटे हैं । दरअसल जलाल आगा नहीं चाहते थे कि उनकी कद्र केवल बाप के नाम के कारण हो । उनकी पहली फिल्म ” सात हिंदुस्तानी ” थी । इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन ने भी अपने अभिनय की शुरुआत की थी । इस फिल्म से दोनों की दोस्ती शुरू हुई तो जीवन पर्यंत बनी रही । बाद में जलाल आगा विज्ञापन फिल्में बनाने लगे थे , जिसमें आवाज अमिताभ बच्चन की हुआ करती थी । जलाल आगा की दोस्ती ने अमिताभ बच्चन को शराब से दूर रखा था । एक बार एक पार्टी में अमिताभ बच्चन काफी पी गये थे । जलाल आगा ने उन्हें समझाया था -” आज तुम पी रहे हो , कल यह तुम्हें पीएगी “।

आगा की शादी हुई थी । इस शादी से दो बच्चे भी हुए थे । बच्चे होने के बावजूद यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी । एक इण्टरव्यू में जलाल आगा ने खुद स्वीकार किया था कि शादी टूटने का एकमात्र कारण उनकी ऐय्याशी और आवारगी थी । उनका तलाक हो गया । पत्नी बच्चों के साथ जर्मनी चली गयी थी । वहीं पर उसने दूसरी शादी कर ली ।

आगा ने कहीं से पत्नी का टेलिफोन खोजा था । पत्नी से गुजारिश की थी कि वह उनकी बच्चों से बात करा दे । बच्चों से बात हो जाने पर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर पत्नी का आभार भी जताया था । अब उनको एक हीं धुन लगी थी । किसी तरह से जर्मनी जाकर बच्चों से मिला जाए । इसके लिए उन्होंने पैसे जोड़ने शुरू कर दिए थे । तभी 1995 में उनकी मौत हो गयी । उन्हें बहुत बड़ा हार्ट अटैक आया था । 1946 में जनमे जलाल आगा केवल 49 साल की उम्र में हीं दुनिया छोड़ गये थे । बच्चों से मिलने का उनका अरमान अधूरा ही रहा ।

जैश ए मुहम्मद का मौलाना मसूद अजहर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top