अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना | Antyodaya Anna Yojana

अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तग र्त खाद्यान्न के हथालन, परिवहन,मार्जिन मनी, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का कमीशन इत्यादि का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है ।

अन्त्योदय अन्न योजना क्या है?

इस योजना के अन्तर्गत 2 रू0 प्रति किलो की दर से 14 किलो गेहूँ एवं 3 रू0 प्रति किलो की दर से 21 किलो चावल कुल 35 किलो खाद्यान्न प्रति परिवार प्रति माह उपलब्ध कराया जाता है।

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना | Antyodaya Anna Yojana
अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना | Antyodaya Anna Yojana

भारत सरकार से अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तग र्त सभी विस्तार सहित कुल 25,01,000 गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अत्यन्त गरीब परिवारों को आच्छादित करने का लक्ष्य प्राप्त है, तदनुसार गरीबों में अति गरीब के सिद्धान्त पर प्राप्त लक्ष्य के अनुसार 25,01,000 परिवारों का चयन किया गया है । इस योजना में भारत सरकार से 25,01,000 परिवारों के लिए आवंटन प्राप्त हो रहा है । वर्त्तमान में चयनित 25,01,000 प्रत्येक परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है ।

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना | Antyodaya Anna Yojana

अंत्‍योदय अन्‍न योजना की विशेषताएं:

  • गरीबों को अनाज देना।
  • विधवाओं के परिवार या बीमार व्‍यक्ति/विकलांग/60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्‍यक्ति जिनके पास निर्वाह अथवा सामाजिक सहायता के लिए कोई सुनिश्चित साधन न हो।
  • परिवार के सदस्यों के अनुसार गेहूं व चावल उपलब्ध कराना।
  • इस योजना के तहत 3 रुपए और 2 रुपए प्रति किलो अनाज दिया जायेगा।
  • हर परिवार को ज्यादा से ज्यादा हर महीने 35 किलो चावल/ गेहूं उपलब्ध कराना।
  • ये योजना केवल BPL के लिए हैं।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए Biometric से अनाज दिया जायेगा।

समग्र गव्य विकास योजना बिहार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top